[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”20″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]
श्रीमान करपी थानाप्रभारी से बातचीत करते हुए दयानंद कुमार उर्फ दीपक कुमार |
सेवा में,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अरवल
विषय:- करपी थाना कांड संख्या 179/21 से मुक्त करने के संबंध में |
महाशय,
सविनय निवेदन है यह कि मैं दयानंद कुमार उर्फ दीपक कुमार ,पिता- स्वर्गीय जगदीश सिंह, ग्राम- करपी डीह, पोस्ट + थाना-करपी, जिला अरवल, बिहार के स्थाई निवासी हूं | मैं करपी थाना के सामने, पोस्ट ऑफिस के नीचे, SPICE MONEY, स्पाइस मनी बैंकिंग सेवा प्रणाली का काम करता हूं | जिसका मर्चेंट आईडी sdl 24 9747 है |
मैं ….. कुमारी, पिता-……………… माता-……… देवी, ग्राम- लालबाग करपी, पोस्ट + थाना- करपी, जिला- अरवल, बिहार के निवासी को दिनांक 01-08-2021 को कर्ज के रूप में ₹500000 दिया हूं, जिसे ……. कुमारी ने एक माह के अंदर लौटाने का वादा की थी | एक माह बीत जाने के बाद जब मैं ……. कुमारी से कर्ज के रूप में दिए गए अपने पैसे की मांग की तो ……. कुमारी ने हमें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का खाता संख्या- 710 821 000 00 666 का दिनांक 05-09-2021 को ₹45000 एक चैकबुक, दिनांक 06-09-2021 को ₹45000 का एक चैकबुक दी | शेष रुपया ….. कुमारी ने बाद में देने के लिए कही | पुनः दिनांक 20-09-2021 को 45000 रुपए का चार चैकबुक तथा ₹40000 रुपए का पांच तथा ₹30000 रुपए का एक चैकबुक दी |
जब मैं दिनांक 06-09-2021 को तथा दिनांक 05-09-2021 तथा 06-09-2021 को दिए गए दो चैकबुक लेकर बैंक गया तो बैंक मैनेजर ने लिखित रूप से बताया कि …….. कुमारी ने अपना खाता दिनांक- 18-10-2021 को बंद करवा ली है | पुनः दिनांक 15-11-2021 को शेष चैकबुक लेकर बैंक गया और चैकबुक बाउंस करवाया |
श्रीमान विदित हो कि…….. कुमारी ने मुझपर बनावट एवं झूठा मुकदमा दिनांक 30-09-2021 को कर दी है | जिसका करपी थाना कांड संख्या 179/21 है | ……… कुमारी ने यह मुकदमा इसलिए कि है, कि मैं झूठे केस में उलझ कर परेशान रहूं और ……. कुमारी से पैसे की मांग न करूं |
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मुझे करपी थाना कांड संख्या 179/21 से मुझे मुक्त करने की कृपा की जाए, इसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा |
संलग्न:-
1. सभी चेक की छात्रा प्रति |
2. बैंक से संबंधित कागजात की छाया प्रति |
आपका विश्वासी
दयानंद कुमार
उर्फ दीपक कुमार